नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में सेंसेक्स चार महीने के उच्च स्तर 28,439 पर

मुंबई : बजट से जगी उम्मीद आज लगातार चौथे दिन भी बाजार में कायम रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 199 अंक उछलकर चार महीने के उच्च स्तर 28,439 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की बुधवार को होने वाली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में आज कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 6:48 PM

मुंबई : बजट से जगी उम्मीद आज लगातार चौथे दिन भी बाजार में कायम रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 199 अंक उछलकर चार महीने के उच्च स्तर 28,439 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की बुधवार को होने वाली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में आज कारोबारी धारणा मजबूत रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से उपर निकल गया.

दिसंबर में अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने अचंभित करने वाला कदम उठाते हुए नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन इस बार मुद्रास्फीति की नीची दर और बजट में दिखे राजकोषीय अनुशासन से उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक नरम रुख अपनाएगा.

वैश्विक स्तर पर गतिविधियों का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा. एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही. अमेरिका में रोजगार के बेतर आंकड़े से अमेरिकी बाजार में सप्ताहांत में तेजी के बाद अन्य बाजारों पर असर पड़ा. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वित्त नियमन में कमी लाने की खबर से लिवाली गतिविधियों में तेजी रही.

तीस शेयरों वाला सूचकांक 198.76 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,439.28 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले साल 23 सितंबर के बाद का उच्च स्तर है. उस समय यह 28,668.22 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 28,487.28 तक चला गया था.

एक फरवरी को बजट पेश किये जाने के बाद पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 584.56 अंक की तेजी आ चुकी है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 60.10 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,801.05 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी 23 सितंबर को 8,831.55 अंक पर बंद हुआ.

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सेर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद तथा बाजार में सकारात्मक रुख से तेजी बनी हुई है. हम रीयल्टी, बैंक तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों जैसे ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में लगातार तेजी देख रहे है. इन क्षेत्रों को बजट में दी गयी राहत से भी मदद मिली है.’ यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे. तेजी वाले शेयरों में सन फार्मा 4.20 प्रतिशत जबकि आईसीआईसीआई बैंक 3.18 प्रतिशत मजबूत रहे. इसके अलावा अडाणी पोर्ट, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो कार्प, आईटीसी लि., एचयूएल, गेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, विप्रो और आरआईएल में भी तेजी रही. हांगकांग की अगुवाई में एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही. यूरोप में लंदन, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के बाजारों में शुरुआती तेजी दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version