भारतीय ऑनलाइन खाना आपूर्ति उद्योग ने 2016 में 150 फीसदी वृद्धि की
नयी दिल्ली : भारत में ऑनलाइन खाना आपूर्ति बाजार 2016 में 150 फीसदी बढ़ा है. इस क्षेत्र में ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देने वाली कंपनियों और इंटरनेट से जुड़े रेस्तरांओं पर कुल 30 करोड़ डॉलर मूल्य का ऑर्डर (जीएमवी) दिया गया. शोध कंपनी रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में निवेशकों के […]
नयी दिल्ली : भारत में ऑनलाइन खाना आपूर्ति बाजार 2016 में 150 फीसदी बढ़ा है. इस क्षेत्र में ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देने वाली कंपनियों और इंटरनेट से जुड़े रेस्तरांओं पर कुल 30 करोड़ डॉलर मूल्य का ऑर्डर (जीएमवी) दिया गया. शोध कंपनी रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में निवेशकों के कमजोर रुख और क्षेत्र की कई कंपनियों के बंद होने या अपना परिचालन घटाने के बावजूद वृद्धि हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में 2016 में मात्र 8 करोड़ डॉलर का निवेश देखा गया, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 50 करोड़ डॉलर का था. इसके बावजूद सालाना आधार पर इस क्षेत्र में 150 फीसदी की वृद्धि हुई और इस क्षेत्र में ग्रॉस मर्चेंचडाइस वैल्यू (जीएमवी) 30 करोड़ डॉलर रही. जीएमवी से आशय इस क्षेत्र में आने वाले ऑर्डरों का के कुल मूल्य से है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.