एयरटेल ने जियो के खिलाफ सीसीआई में की शिकायत
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए भारती एयरटेल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का दरवाजा खटखटाया है. एयरटेल ने जियो पर आरोप लगाया है कि वह दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धा समाप्त करने के लिए मुफ्त सेवाओं के साथ बाजार बिगाड़ने वाले शुल्कों की पेशकश कर रही है. बाजार […]
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए भारती एयरटेल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का दरवाजा खटखटाया है. एयरटेल ने जियो पर आरोप लगाया है कि वह दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धा समाप्त करने के लिए मुफ्त सेवाओं के साथ बाजार बिगाड़ने वाले शुल्कों की पेशकश कर रही है. बाजार भागीदारी के हिसाब से देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो पर अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रिलायंस जियो ने मौजूदा दूरसंचार कंपनियों पर कथित तौर पर गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए सीसीआई में शिकायत की थी. वहीं, रिलायंस जियो ने पलटवार करते हुए एक बयान में कहा है कि उसकी सभी शुल्क दर योजनाओं को दूरसंचार नियामक द्वारा उचित ठहराया जा चुका है. इसलिए इन्हें बाजार बिगाड़ने वाला नहीं कहा जा सकता. जियो का आरोप है कि एयरटेल खुद द्वारा लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है. सीसीआई पहले आरोपों की वरीयता तय करता है और प्रथम दृष्टया प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर ही विस्तृत जांच का आदेश दिया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.