नयी दिल्ली : देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन कैट ने मास्टरकार्ड के साथ मिलकर देश में व्यापारियों के बीच डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया है. ‘डिजिटल अपनाओ व्यापार बढ़ाओ’ अभियान के तहत देशभर के 30 शहरों में 90 दिनों से ज्यादा 500 शिविर लगाये जायेंगे. इनका लक्ष्य करीब पांच लाख व्यापारियों को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ना है.
मास्टर कार्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक नीति मामले और सामुदायिक संपर्क) रवि अरोड़ा ने पत्रकारों से कहा कि हम सरकार के कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था और ज्यादा से लोगों को वित्तीय समावेशन के तहत लाने वाले के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य व्यापारियों और विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान के बारे में सही जानकारी देना है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.