सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र में उतरेगी सिस्का, करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश
नयी दिल्ली : एलईडी और मोबाइल से जुड़े विभिन्न सहायक उपकरणों के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके ब्रांड सिस्का ने अब व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े सौंदर्य प्रसाधनों के कारोबार में भी उतरने का फैसला किया है. सिस्का ने इन उत्पादों के विस्तार और विपणन के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है. […]
नयी दिल्ली : एलईडी और मोबाइल से जुड़े विभिन्न सहायक उपकरणों के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके ब्रांड सिस्का ने अब व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े सौंदर्य प्रसाधनों के कारोबार में भी उतरने का फैसला किया है. सिस्का ने इन उत्पादों के विस्तार और विपणन के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है. कंपनी ने कहा है कि वह सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र में भी अपनी एलईडी क्षेत्र की तरह की पहचान बनायेगी.
बताया जा रहा है कि कंपनी यह काम फरवरी में ही शुरू करने जा रही है. शुरू में तीन महीने ऑनलाइन कंपनी अमेजन के जरिये वह अपने उत्पाद बेचेगी और उसके बाद यह विभिन्न स्टोरों और दुकानों पर भी उपलब्ध होंगे. ‘सिस्का पर्सनल केयर’ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शुरू में महिलाओं और पुरुषों के सौंदर्य को निखारने और संवारने वाले 30 उत्पाद बाजार में उतारे जायेंगे. सिस्का के सभी उत्पाद कोरिया में तमाम तरह के शोध के साथ तैयार किये जायेंगे. इनमें सेवर्स, ट्रिमर्स और क्लिपर्स, ड्रायर्स सहित कई अन्य उत्पाद शामिल हैं.
सिस्का समूह के निदेशक राजेश उत्तम चंदानी ने समूह के इस नयी श्रेणी के उत्पादों की शुरुआत पर कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल केयर श्रेणी के उत्पादों की इस उद्योग में काफी संभावनाएं हैं. इस श्रेणी के उत्पाद अब केवल महिलाओं के लिए ही सीमित नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक सौंदर्य प्रसाधन का यह कारोबार 25 से 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.