नयी दिल्ली : कॉल कनेक्टिविटी को लेकर जारी विवाद के बीच भारती एयरटेल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने 19 करोड़ तक ग्राहकों को सेवा देने के लिए पर्याप्त क्षमता उपलब्ध करायी है, लेकिन रिलायंस जियो उसे उपयोग में लाने में विफल रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियो ने जितनी ग्राहक संख्या में वृद्धि का अनुमान दिया है, उससे अधिक पीओआई (प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन) उपलब्ध कराया गया है. यह क्षमता जियो नेटवर्क पर 19 करोड़ ग्राहकों को सेवा देने के लिए पर्याप्त है. यह जियो के मौजूदा 7.25 करोड ग्राहक के दावे से दोगुने से भी ज्यादा है.
एयरटेल ने कहा कि जियो उपलब्ध कराये गये सभी पीओआई को चालू करने और उसका उपयोग करने में विफल रही है. रिलायंस जियो की आलोचना करते हुए भारती एयरटेल ने कहा है कि ऐसा लगता है कि कंपनी अपने खुद के नेटवर्क के तकनीकी मुद्दों को छुपाने के लिए लगातार इस तरह की बातें कर रही है. बयान में यह भी कहा गया है कि उसने रिलायंस जियो को रिकॉर्ड पांच महीने की अवधि में 35,000 पीओआई से अधिक उपलब्ध कराये हैं. इनमें से 27,719 पीओआई जो कि कुल का 79 फीसदी है. केवल जियो ग्राहकों से आने वाली कॉल के लिए रखे गये हैं, यह संख्या सभी दूरसंचार आपरेटरों में सबसे अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.