रिजर्व बैंक की ब्याज दर कटौती की उम्मीद में सेंसेक्स खुला सपाट, निफ्टी 8,700 के पार

मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद में बुधवार को शेयर बाजारों में उत्साह का रुख देखा जा रहा है. बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट होकर खुला, जबकि निफ्टी 8,700 अंक के पार पहुंच गया. बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 9:42 AM

मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद में बुधवार को शेयर बाजारों में उत्साह का रुख देखा जा रहा है. बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट होकर खुला, जबकि निफ्टी 8,700 अंक के पार पहुंच गया.

बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेसक्स 3 अंकों की बढ़त के 28,338 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी 50 भी दो अंकों की बढ़त लेकर 8,770 के स्तर को पार कर गया. बीएसई में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.5 और 0.3 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. कारोबार की शुरुआत में टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त बनी हुई है.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की जानी है, जिसमें देश के कारोबारियों को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद है. शेयर बाजार में निवेशकों की टकटकी और उम्मीद के कारण बाजार में बढ़त का रुख बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version