शेयर मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग, सेंसेक्स 60 अंक लुढ़का, 8750 के करीब निफ्टी

मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है. बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग की वजह स्टॉक मार्केट में गिरावट का रुख है. फिलहाल सेंसेक्स 60.97अंक यानि0.22प्रतिशत लुढ़कर 28,228.95 अंक पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18.45 अंक यानि 0.21 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 10:12 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है. बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग की वजह स्टॉक मार्केट में गिरावट का रुख है. फिलहाल सेंसेक्स 60.97अंक यानि0.22प्रतिशत लुढ़कर 28,228.95 अंक पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18.45 अंक यानि 0.21 प्रतिशत नीचे 8,750.60 के स्तर पर है.

कारोबार के दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी की गिरावट हुई है. बैंकिंग स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से मार्केट में गिरावट आई है. एक्सपर्ट का कहना है कि प्रॉफिट बुकिंग की वजह से मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. मार्केट पहले से रिलिफ रैली में था. आरबीआइ द्वारा बेट एंड वॉच की नीति के चलते इन्वेस्टर्स भी उसी सिद्धांत पर चल रहे हैं. इसलिए मार्केट में गिरावट हुई है.

इससे पहले भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार के शुरुआती दौर में खरीदारी का जोर रहने से सेंसेक्स 173 अंक चढ़ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,800 अंक से ऊपर निकल गया था. रिजर्व बैंक की कल जारी मौद्रिक समीक्षा में हालांकि, नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन आज कारोबार की शुरुआत में बैंक, वाहन और बिजली क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी का जोर रहा.

इसके अलावा कुछ और कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर आने से बाजार में धारणा उत्साहवर्धक रही. एशियाई बाजारों के मजबूती के रुख से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 172.52 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 28,462.44 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.35 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 8,821.40 अंक पर रहा.

साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आयी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पावर और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों से मिले जुले रुख के बीचशुरुआतीकाराेबारके दौरान खुदरा निवेशकों और कोषों की विभिन्न कंपनी शेयरों में लिवाली रही. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.21 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.38 प्रतिशत चढ़ गया. जापान का निक्केई सूचकांक हालांकि आज शुरुआती दौर में 0.19 प्रतिशत घट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version