टाटा मोटर्स जल्द पेश करेगी नई छोटी खास अंदाज वाली सेडान कार ”टिगोर”

नयी दिल्ली : भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति फिर मजबूत करने में लगी टाटा मोटर्स जल्दी ही काम्पैक्ट सेडान कार ‘टिगोर’ कार प्रेमियों के लिए उतारेगी जिसकी तैयारी कंपनी जोरों से कर रही है. कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि ‘टाटा टिगोर’ को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 3:08 PM

नयी दिल्ली : भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति फिर मजबूत करने में लगी टाटा मोटर्स जल्दी ही काम्पैक्ट सेडान कार ‘टिगोर’ कार प्रेमियों के लिए उतारेगी जिसकी तैयारी कंपनी जोरों से कर रही है. कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि ‘टाटा टिगोर’ को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 के रुप में प्रदर्शित किया गया था. टिगोर का हैचबैक संस्करण बाजार में पहले से है.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, कि हेक्सा के बाद हम टाटा टिगोर के रुप में अपना नया उत्पाद बाजार में लाने के लिए तेजी से लगे हैं. टिगोर कारों के बाजार में खास अंदाज वाली कार होगी. टाटा मोटर्स के परिसर से निकलने वाली यह नई कार मारुति सुजूकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देगी. ये वाहन 5.35-9.55 लाख रुपये के दायरे में मिलते हैं.

कंपनी ने 2019 तक देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों में स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है. टिगोरा के हैचबैक संस्करण का बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है. कंपनी ने नई एसयूवी हेक्सा भी पेश की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version