17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्का ने इन्फोसिस कर्मियों से कहा, अफवाहों पर ध्यान न दें

नयी दिल्ली : इन्फोसिस के संस्थापकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की खबरों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कर्मचारियों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें जो कंपनी के संचालन, ईमानदारी तथा मूल्यों पर सवाल उठाती हों. उन्‍होंने कहा कि वे अपना ध्यान कंपनी की रणनीति के क्रियान्वयन पर केंद्रित […]

नयी दिल्ली : इन्फोसिस के संस्थापकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की खबरों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कर्मचारियों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें जो कंपनी के संचालन, ईमानदारी तथा मूल्यों पर सवाल उठाती हों.

उन्‍होंने कहा कि वे अपना ध्यान कंपनी की रणनीति के क्रियान्वयन पर केंद्रित करें, जो मन, स्कव, एज, पनाया और क्लाउड जैसी सेवाओं के जरिये आगे बढ़ रही हैं. सिक्का ने कर्मचारियों को भेजे आंतरिक मेल में कहा, ‘‘हमें अपना ध्यान रणनीतियों के क्रियान्वयन पर रखना चाहिए.

मीडिया की अटकलों पर ध्यान न दें तो अफवाह फैलाने के लिए हैं या पुरानी अफवाहों पर आधारित हैं या जो अज्ञान चीजों, वीजा आदि के बारे में की जा रही है.’ सिक्का ने कहा कि हमारी गहरी प्रतिबद्धता और समर्थन को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.

इस तरह की खबरें आ रही हैं कि सीईओ और संस्थापकों के बीच कई मुद्दों मसलन सिक्का को दी गई वेतन वृद्धि तथा दो पूर्व वरिष्ठ कार्यकारियों को कंपनी से हटने के पैकेज पर विवाद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें