मांग बढ़ने से चना , काबली चना में उछाल
नयी दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढ़ने से दिलली थोक दलहन और दाल बाजार में आज चना और काबली चना में 100 रु. क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गयी. सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते अन्य जिंसों के भाव मामूली उतार . चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर […]
नयी दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढ़ने से दिलली थोक दलहन और दाल बाजार में आज चना और काबली चना में 100 रु. क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गयी.
सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते अन्य जिंसों के भाव मामूली उतार . चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए. बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढ़ने से थोक बाजार में चना और कावली चना में तेजी आई.
चना , दाल चना, स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 25 रु. की तेजी के साथ क्रमश: 2825 :3525 रु. , 3625 : 3825 रु. और 3775 :3875 रु. क्विंटल बंद हुए.काबली चना छोटा के भाव 100 रु. की तेजी के साथ 3900 : 5900 रु. क्विंटल बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.