मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी, निफ्टी 8800 के करीब

मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार के दिन मजबूतवैश्विक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी.हालांकि ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली हावी होने से दोनों सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर आ गये है. फिलहाल 10:41 बजे सेंसेक्स 26.13 अंक यानि 0.09 प्रतिशत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 10:52 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार के दिन मजबूतवैश्विक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी.हालांकि ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली हावी होने से दोनों सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर आ गये है. फिलहाल 10:41 बजे सेंसेक्स 26.13 अंक यानि 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,355.83 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं,इसीसमय निफ्टी 17.20 अंक यानि 0.20 प्रतिशत बढ़कर 8,795.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजीदर्जकीगयी. तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8800 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स में 125 अंकों की तेजी दर्ज हुई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसइ का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की तेजी आई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है.

बैंकिंग, आइटी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 20,280 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआइ, इंडसइंड बैंक, बीएचईएल, एचयूएल और एक्सिस बैंक 4.1-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, अरविंदो फार्मा, टाटा मोटर्स डीवीआर, बॉश, आइटीसी, टाटा मोटर्स, गेल, हीरो मोटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.6-0.5 फीसदी तक गिरे हैं. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की तेजी आई है.

एनएसइ के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 26 शेयरों में गिरावट का रुख है. बीपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, अरविंदो फार्मा, टाटा मोटर्स डीवीआर, बॉश, आइटीसी, टाटा मोटर्स, गेल, हीरो मोटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.6-0.5 फीसदी तक की गिरावट है. हालांकि, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआइ, इंडसइंड बैंक, बीएचइएल, एचयूएल और एक्सिस बैंक 4.1-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version