सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त, 28,334 पर बंद, निफ्टी 8,794 पर

मुंबई : शेयर बाजार आज शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी नाममात्र के लाभ के साथ बंद हुए. हालांकि, यूरोपीय बाजार की मजबूत शुरुआत के बीच अन्य एशियाई बाजार 18 माह के उच्च स्तर तक पहुंच गये. निफ्टी की कुछ कंपनियों के कमजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:43 PM

मुंबई : शेयर बाजार आज शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी नाममात्र के लाभ के साथ बंद हुए. हालांकि, यूरोपीय बाजार की मजबूत शुरुआत के बीच अन्य एशियाई बाजार 18 माह के उच्च स्तर तक पहुंच गये. निफ्टी की कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा सुस्त रही. कारोबार के अंतिम चरण में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया.

दिसंबर महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,456.18 अंक के उच्चस्तर तथा 28,286.80 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत में मात्र 4.55 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,334.25 अंक पर बंद हुआ.

गुरुवार को सेंसेक्स 40 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,800 अंक के स्तर को पार कर 8,822.10 अंक तक जाने के बाद अंत में 15.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,793.55 अंक पर बंद हुआ. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘संभावित अमेरिकी कर कटौती के बावजूद भी भारतीय शेयरों को अधिक लाभ नहीं मिला. सिर्फ आईटी शेयरों में ही लाभ रहा. निफ्टी की कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द करों में कटौती का वादा किया है. इससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी रही. चीन के उत्साहवर्धक व्यापार आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में तेजी आयी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाभ में रहे. टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 3.12 प्रतिशत चढ़ गया. अडाणी पोर्ट्स में 2.23 प्रतिशत की बढ़त रही. एसबीआई का शेयर 0.15 प्रतिशत चढ़ा. बैंक का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत चढ़ा है.

इन्फोसिस के शेयर में 2.10 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.71 प्रतिशत तथा एनटीपीसी में 1.22 प्रतिशत का लाभ रहा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में आईटी में 2.06 प्रतिशत का लाभ रहा. प्रौद्योगिकी, पूंजीगत सामान, बैंक और बिजली खंड के सूचकांक भी लाभ में रहे. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 356.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

स्मालकैप 0.14 प्रतिशत चढ़ा. मिडकैप में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंट 0.21 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजित 0.42 प्रतिशत चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version