22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 363.146 अरब डॉलर पर पहुंचा

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 1.588 अरब डॉलर बढ़कर 363.146 अरब डॉलर हो गया है. इस वृद्धि का कारण मूल मुद्रा आस्ति तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार के मूल्य में वृद्धि होना है. इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 1.588 अरब डॉलर बढ़कर 363.146 अरब डॉलर हो गया है. इस वृद्धि का कारण मूल मुद्रा आस्ति तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार के मूल्य में वृद्धि होना है. इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 78.27 करोड़ डॉलर बढ़कर 361.557 अरब डॉलर हो गया था.

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 91.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 340.126 अरब डॉलर की हो गयीं.

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी शामिल किया गया है.

स्वर्ण आरक्षित भंडार 66.43 करोड डॉलर बढकर 19.248 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार 38 लाख डॉलर बढ़कर 1.448 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 2.324 अरब डॉलर हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें