अजय त्यागी होंगे सेबी के चेयरमैन

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अजय त्यागी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि त्यागी मौजूदा चेयरमैन यू. के. सिन्हा का स्थान लेंगे जिनका बढाया गया कार्यकाल एक मार्च को खत्म हो रहा है. त्यागी भारतीय प्रशासनिक सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 10:33 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अजय त्यागी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि त्यागी मौजूदा चेयरमैन यू. के. सिन्हा का स्थान लेंगे जिनका बढाया गया कार्यकाल एक मार्च को खत्म हो रहा है. त्यागी भारतीय प्रशासनिक सेवा के हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं. अभी वह आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव (निवेश) हैं और पूंजी बाजार का कार्य देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने त्यागी की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की। त्यागी का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक रहेगा. त्यागी उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version