नयी दिल्ली : एक जमाने में शान की सवारी और वीवीआईपी गाड़ी मानी जाने वाली एबेंसडर धीरे-धीरे भारतीयों बाजारों में खत्म होती गयी. अब एबेंसडर नये रूप में आयेगी. एबेंसडर को फ्रेंच की कार बनाने वाली कंपनी प्यूजो ने खरीद लिया है. प्यूजो जल्द ही नये एबेंसडर मॉडल के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगी. इसके लिए फ्रेंच कार मेकर कंपनी ने सीके बिरला ग्रुप के साथ समझौता किया है.
हिंदुस्तान मोटर से एबेंसडर को 80 करोड़ रुपये में खरीदा गया. एबेंसडर के चाहने वाले अभी भी कम नहीं है. कई लोगों अभी भी इसे बड़े शौक से चलाते हैं. सरकारी विभागों में भी एबेंसडर नजर आती है और कई नेता अभी भी इस कार को पंसद करते हैं. हालांकि धीरे- धीरे सभी जगहों से एबेंसडर नदारद हो रही है. कार के दिवाने अब इस नये करार से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि एबेंसडर जल्द ही नये रूप में बाजार में आयेगी. कंपनी ने इसके संकेत भी दिये हैं.
एबेंसडर कार पहली बार 1958 में बाजार में आयी. 70 और 80 के दशक में इस कार ने भारतीय बाजार में राज किया लेकिन मारुति 800 के बाजार में आने के बाद इसकी बिक्री में गिरावट आने लगी. एबेंसडर धीरे – धीरे टैक्सी के रूप में इस्तेमाल होने लगी कलकत्ता समेत कई बड़े शहरों की पहचान टैक्सी के रूप में एबेंसडर से होने लगी लेकिन इंडिका और डिजायर ने धीरे-धीरे इस क्षेत्र से भी एबेंसडर को बाहर कर दिया.
2014 में कंपनी ने एबेंसडर को दोबारा भारतीय बाजार में लाने की सारी उम्मीद खत्म कर दी. फंड की कंपनी और घाटे से कंपनी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब कंपनी को एक विदेशी कार मेकर कंपनी ने खरीद लिया है. एबेंसडर के दिवाने अब उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब एबेंसडर का नया मॉडल भारतीय बाजार में आयेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.