सेबी अर्थव्यवस्था की जरूरतों के हिसाब से कर रहा है अपना विकास : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अर्थव्यवस्था की जरूरत और और बाजार के हिसाब से एक पेशेवर संगठन के रूप में अपना विकास कर रहा है. वित्त मंत्री ने अपनी बजट पहल का बाजार नियामक के साथ विचार विमर्श किया. जेटली ने सेबी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 3:28 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अर्थव्यवस्था की जरूरत और और बाजार के हिसाब से एक पेशेवर संगठन के रूप में अपना विकास कर रहा है. वित्त मंत्री ने अपनी बजट पहल का बाजार नियामक के साथ विचार विमर्श किया.

जेटली ने सेबी के निदेशक मंडल और शीर्ष अधिकारियों के साथ बजट के बाद होने वाली परंपरागत बैठक में आज बैठक की और बजट प्रस्तावों के संदर्भ में पूंजी बाजार नियामक के भविष्य के एजेंडा पर विचार विमर्श किया. इसमें प्रौद्योगिकी का विकास और नीतिगत बदलाव भी शामिल हैं. जेटली ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेबी एक अच्छे अनुभव वाला पेशेवर संगठन है और यह अपना विकास अर्थव्यवस्था तथा बाजार की जरूरत के मुताबिक कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से हमने बाजार से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इनमें भविष्य के एजेंडा से संबंधित मुद्दे जो सेबी के खुद के एजेंडा में हैं. बाजार और प्रौद्योगिकियों में विभिन्न बदलाव और इनमें से कुछ बजट घोषणाओं की वजह से जरूरी हैं. मंत्री ने कहा, ‘‘आज की बैठक में हमने आज इन विषयों पर विचार-विमर्श किया.’
बैठक में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा सेबी के मनोनीत चेयरमैन अजय त्यागी (फिलहाल वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव) मौजूद थे. सेबी के मौजूदा चेयरमैन यूके सिन्हा और बोर्ड के अन्य सदस्य तथा शीर्ष अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. सिन्हा का कार्यकाल एक मार्च को पूरा हो रहा है. सिन्हा के बाद त्यागी पदभार संभालेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version