जमा पर आयकर विभाग के सवालों का जवाब देने की तारीख बढ़कर 15 फरवरी तक

नयी दिल्ली : सरकार ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा करायी गयी नकद राशि को लेकर करदाताओं से आयकर विभाग के एसएमएस और ईमेल का जवाब देने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘नकद जमा आंकड़ों पर ऑनलाइन जवाब देने की तारीख बढ़ायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:19 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा करायी गयी नकद राशि को लेकर करदाताओं से आयकर विभाग के एसएमएस और ईमेल का जवाब देने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘नकद जमा आंकड़ों पर ऑनलाइन जवाब देने की तारीख बढ़ायी गयी. स्वच्छ धन अभियान के तहत अब आप अपना ब्योरा 15 फरवरी, 2017 तक दे सकते हैं.’

कर विभाग ने 31 जनवरी को स्वच्छ धन अभियान शुरू किया था. इसके तहत विभाग ने 9 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 के दौरान पांच लाख रुपये या अधिक की संदिग्ध जमा पर 18 लाख आयकरदाताओं को एसएमएस और ईमेल भेजकर इस पर जवाब देने को कहा था.

इन लोगों को इन सवालों का जवाब आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल पर सवाल मिलने के 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था. नोटबंदी के बाद सरकार ने इन नोटों को बैंक खातों में 30 दिसंबर तक जमा कराने को कहा था. उसके बाद विभाग ने इन जमाओं के बारे में आंकड़े मिले हैं.

विभाग ने दो लाख से 80 लाख रुपये तक तथा 80 लाख रुपये से अधिक की जमा के आंकड़ों को अलग-अलग किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version