रिजर्व बैंक इस वजह से नोटबंदी से जमा रकम का नहीं कर रही है खुलासा
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब भी इस सवाल का उत्तर नहीं मिल पाया है कि आखिर कितना पैसा बैकिंग सिस्टम में वापस लौटा है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी पर कई सवालों के जवाब देने के लिए संसद की वित्तीय मामलों के समिति के सामने पेश हुए थे. उर्जित पटेल ने नोटबंदी के […]
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब भी इस सवाल का उत्तर नहीं मिल पाया है कि आखिर कितना पैसा बैकिंग सिस्टम में वापस लौटा है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी पर कई सवालों के जवाब देने के लिए संसद की वित्तीय मामलों के समिति के सामने पेश हुए थे. उर्जित पटेल ने नोटबंदी के बाद जमा राशि के खुलासे नहीं होने की वजह बतायी. उर्जित पटेल ने कहा आरबीआई अभी सावधानी पूर्वक काम कर रहा है, जमा राशियों की सत्यापन की जरूरत है. उन्होंने कहा बैंकों की हजारों शाखाएं हैं और 4,000 करेंसी चेस्ट हैं. इसलिए हमे सावधान रहने की जरूरत है कि अंतिम संख्या केवल अनुमान नहीं हो , उसे पूरी तरह सत्यापित करने के बाद ही लोगों को बताया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.