लंबे समय लेने वाली परियोजनाओं के कारण बढ़ा है एनपीए : उर्जित पटेल

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज कहा कि बैंकों के सामान उंचे एनपीए यानी फंसे कर्ज के उंचा होने की समस्या पुराने कारणों से है और इनमें से ज्यादा तर पैसा ऐसी परियोजनाओं में फंसा है जो 2011-12 से पहले ऐसी परियोजनाओं को दिया गया था जिनके चालू होने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 2:01 PM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज कहा कि बैंकों के सामान उंचे एनपीए यानी फंसे कर्ज के उंचा होने की समस्या पुराने कारणों से है और इनमें से ज्यादा तर पैसा ऐसी परियोजनाओं में फंसा है जो 2011-12 से पहले ऐसी परियोजनाओं को दिया गया था जिनके चालू होने में लम्बा समय लगता है. उन्होंने कहा कि गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) की समस्या पहले भी थी, लेकिन इसे अब हाल में आ कर स्वीकार किया जाने लगा है. पटेल ने कहा कि डूबे कर्ज की समस्या ज्यादातर उन क्षेत्रों में है जिनमें परियोजनाओं के निर्माण को पूरा करने में लंबा समय लगता है.

ऐसे ज्यादा कर कर्ज 2011-12 से पहले के हैं. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा, ‘‘इस लिए . परिभाषा के अनुसार यह अनुपातिक राशि विरासित का मुद्दा है. हालांकि, इसकी पहचान और रिपोर्टिंग हाल के समय में शुरु हुई है.” वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रिजर्व बैंक के बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि एनपीए की समस्या से निपटने को एक सरकारी ढांचा बनाया जा रहा है, क्योंकि इसका निपटान एक सतत प्रक्रिया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version