मुंबई : हफ्तेके पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ हो रहे कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई. 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 116 अंक की तेजी के साथ 28450 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 26 अंक ऊपर 8820 के स्तर पर खुला. फिलहाल दस बजे सेंसेक्स 19.28 अंक यानि 0.07 प्रतिशत तेजी के साथ 28,353.53 के स्तर पर काराेबार करता दिख रहा है. वहीं इसी समय निफ्टी 7.60 अंकयानि 0.09प्रतिशत कीबढ़तके साथ 8,801.15 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
आज सुबह शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी. बीएसई मिडकैप में 0.05 फीसदी तेजी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. वहीं निफ्टी मिडकैप100 में 0.13 फीसदी की गिरावट दिखी है. निफ्टी आइटी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी आइटी इंडेक्स में 0.11 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.10 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपए 2 पैसे कमजोर होकर 66.90 के स्तर पर खुला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.