क्या आप अपने पुराने मोबाइल नंबर से हो गए हैं बोर, तो पढें यह खबर
मुंबई : टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो एक बार फिर कुछ नया करने जा रही है जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है. जियो जिसने पिछले साल ही इंडस्ट्री में अपना स्थान बनाया है अब वह अपनी अलग जियो फैमिली बनाने के लिए नए एमएससी कोड में अपने ग्राहकों को 6-सीरीज मोबाइल नंबर प्रदान कर रहीहै. […]
मुंबई : टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो एक बार फिर कुछ नया करने जा रही है जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है. जियो जिसने पिछले साल ही इंडस्ट्री में अपना स्थान बनाया है अब वह अपनी अलग जियो फैमिली बनाने के लिए नए एमएससी कोड में अपने ग्राहकों को 6-सीरीज मोबाइल नंबर प्रदान कर रहीहै.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया 6-सीरीज एमएससी कोड जियो को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से राजस्थान, असम और तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए अलॉट किया गया है. खबरों की मानें तो, इस नये प्रयोग के बाद से नये ग्राहक कंपनी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. टेलीकॉम इंडस्ट्री की नोटीफिकेशन की माने तो रिलायंस जियो को राजस्थान के लिए 60010-60019 एमएससी कोड, 60020-60029 एमएससी कोड असम के लिए और 60030-60039 एमएससी कोड तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
यहां उल्लेख कर दें कि रिलायंस जियो से अब तक 50 मिलियन ग्राहक जुड़ चुके हैं. कंपनी ने अपना लक्ष्य आने वाले दिनों में 100 मिलियन का रखा है. इसके लिये वह नये प्रयोग कर रहा है. भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में 21.02 मिलियन सब्सक्राइबर ग्रोथ के साथ सबसे ज्यादा यूजर्स जियो के लॉन्च के साथ ही जुड़ गए थे. नया 6-सीरीज मोबाइल नंबर इस तेजी से बढ़ते सब्क्राइबर बेस को अलग रखने के लिए लाया गया है, अभी मौजूदा मोबाइल नंबर 7 और 8 से आरंभ होता है जबकि 9 जल्द ही समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.