शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, 8800 के करीब निफ्टी

मुबई : अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका केबीचहफ्तेके तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में हुई बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे है. फिलहालआज सुबह 10:25बजे 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 10:34 AM

मुबई : अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका केबीचहफ्तेके तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में हुई बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे है. फिलहालआज सुबह 10:25बजे 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.75 अंक यानि 0.15 प्रतिशत गिरकर 28,296.56 पर आ गया. वहीं, 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10.35अंक यानि 0.12प्रतिशतकी गिरावट के साथ 8,781.95 के स्तर कारोबार करते दिखाई दिया.

आज सुबह कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही दिख रही है. ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली आयीहै. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि एफएमसीजी, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, सन फार्मा, आइडिया, अरविंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और एनटीपीसी 7.75-0.6 फीसदी तक गिरे हैं.वहीं दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, बॉश, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिद्रा और आईटीसी 1.75-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं.

मिडकैप शेयरों में कॉनकॉर, इमामी, ग्लेनमार्क, आइडीबीआइ बैंक और अदानी पावर सबसे ज्यादा 2.9-1.1 फीसदी तक गिरे हैं. स्मॉलकैप शेयरों में एमटी एजुकेयर, इंटेलेक्ट डिजाइन, गीतांजली जेम्स, वैभव ग्लोबल और पीसी ज्वेलर सबसे ज्यादा 11.5-5.3 फीसदी तक टूटे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version