आज राफेल में उड़ान भरेंगे अनिल अंबानी, रतन टाटा ने उड़ाया था F-16

बेंगलुरू :उद्योगपति अनिल अंबानी आज अलग अंदाज में नजर आयेंगे. अनिल अंबानी आज फ्रेंच लडा़कू विमान राफेल को 14,000 फीट ऊंचाई तक ले जायेंगे. इसके साथ ही रतन टाटा के बाद वे दूसरे उद्योगपति होंगे जिन्होंने लड़ाकू विमान को उडा़ने का गौरव प्राप्त होगा. अंबानी बेंगलुरु में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी‘ एयरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 11:33 AM

बेंगलुरू :उद्योगपति अनिल अंबानी आज अलग अंदाज में नजर आयेंगे. अनिल अंबानी आज फ्रेंच लडा़कू विमान राफेल को 14,000 फीट ऊंचाई तक ले जायेंगे. इसके साथ ही रतन टाटा के बाद वे दूसरे उद्योगपति होंगे जिन्होंने लड़ाकू विमान को उडा़ने का गौरव प्राप्त होगा. अंबानी बेंगलुरु में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी‘ एयरो इंडिया’2017 शो के दौरान आज फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरेंगे. बेंगलुरू में यहां के येलाहांका स्थित भारतीय वायु सेना के हवाई अड्डे से यह उड़ान भरेंगे. इस उड़ान के दौरान अंबानी एयरफोर्स के लड़ाकू पायलट की ड्रेस में होंगें.

जिसमें जी सूट (पायलट के सूट), पायलट के जूते और ऑक्सिजन मास्क वाला हेलमेट होगा. यह उड़ान वुधवार को दोपहर 12 से एक बजे के बीच होगी. गौरतलब है कि रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन के साथ एक संयुक्त उद्यम की स्थापना की है जिसे भारतीय वायुसेना को 36 राफेल विमानों की आपूर्ति करनी है. इससे पहले 2007 में इसी प्रदर्शनी के दौरान रतन टाटा ने एफ-16 में उडान भरी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version