अरुण जेटली करेंगे ”मोमेंटम झारखंड” का उद्घाटन, सम्मेलन में भागीदारी के लिए 9,524 पंजीकरण

रांची : झारखंड में 16-17 फरवरी को होने वाले ‘मोमेंटम झारखंड’ विश्व निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिये अब तक 9,524 पंजीकरण कराये गये हैं. सम्मेलन में खान एवं खनन के अलावा कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा एवं परिवहन आदि क्षेत्रों में भी बडे पैमाने पर निवेश आने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 12:58 PM

रांची : झारखंड में 16-17 फरवरी को होने वाले ‘मोमेंटम झारखंड’ विश्व निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिये अब तक 9,524 पंजीकरण कराये गये हैं. सम्मेलन में खान एवं खनन के अलावा कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा एवं परिवहन आदि क्षेत्रों में भी बडे पैमाने पर निवेश आने की संभावना है. मुख्यमंत्री के सचिव एवं राज्य के उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन आयोजित करते समय सरकार ने कुल 4,500 के लगभग निवेशकों के पंजीकरण की उम्मीद की थी लेकिन सम्मेलन के दो दिनों पूर्व ही दोगुना से अधिक 9,524 निवेशकों ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवा लिया है.उन्होंने बताया कि सम्मेलन में बडे व्यावसायियों और सरकार के बीच तथा उद्यमियों के बीच आपस में बातचीत होगी जिसके लिए अलग से स्थान तय किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों से बातचीत के लिए और अन्य व्यवसायियों से मिलने के लिए समय निर्धारित करने हेतु झारखंड ने वेबसाइट के माध्यम से प्लेटफार्म तैयार किया है. इस पर सरकार से बातचीत के लिए 189 तथा उद्यमियों के बीच आपसी बातचीत के लिए 1011 अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version