एच1बी वीजा संबंधी चिंता बढ़ाकर पेश की गयी : चंद्रशेखरन
मुंबई : आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी (टीसीएस) के निवर्तमान प्रमुख एन चंद्रशेखरन का कहना है कि पेशेवरों के लिए अमेरिका में एच1-बी वीजा (अल्पकालिक नौकरियों के लिए वीजा) नियम को लेकर चिंताएं बढ़ा कर पेश की गयी हैं. चंद्रशेखरन ने 155 अरब डॉलर के घरेलू आईटी उद्योग से कहा है कि वह चिंतित नहीं हो, […]
मुंबई : आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी (टीसीएस) के निवर्तमान प्रमुख एन चंद्रशेखरन का कहना है कि पेशेवरों के लिए अमेरिका में एच1-बी वीजा (अल्पकालिक नौकरियों के लिए वीजा) नियम को लेकर चिंताएं बढ़ा कर पेश की गयी हैं. चंद्रशेखरन ने 155 अरब डॉलर के घरेलू आईटी उद्योग से कहा है कि वह चिंतित नहीं हो, क्योंकि उसके लिए बहुत से अवसर हैं.
चंद्रशेखरन अगले सप्ताह टाटा संस के चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं. उन्होंने यहां नैसकाम के एक कार्यक्रम में कहा कि जब भी कोई नियामकीय बदलाव होता है या कतिपय चुनौती आती है, तो हमारे उद्योग में हर कोई ‘बड़ी दिक्कत है’ कहने लगता है. चाहे वह एच1बी वीजा हो या कुछ और इसे बढ़ाकर बताया गया है. वहीं, एक टीवी चैनल को साक्षात्कार में चंद्रशेखरन ने उम्मीद जतायी कि वे टाटा संस के चेयरमैन के रूप में कुछ अलग काम कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा पद है और परिदृश्य भी विशाल है. बहुत कुछ करने को है. चुनौतियां हैं, तो अवसर भी हैं. उम्मीद है कि मैं कुछ असर छोड़ पाऊंगा, कुछ अलग कर पाऊंगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.