मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 146 अंक चढ़कर 28,301 अंक पर पहुंच गया. आईटी शेयरों में तेजी से बाजार धारणा को बल मिला. टीसीएस ने कहा है कि उसका निदेशक अगले सप्ताह शेयर पुनर्खरीद पर विचार करेगा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,223.85 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद मुनाफावसूली से नकारात्मक दायरे में आ गया और एक समय 28,146.19 अंक के निचले स्तर तक आ गया. अंत में सेंसेक्स 145.71 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,301.27 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 28,327.84 अंक भी छुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 196.06 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 53.30 अंक या 0.61 प्रतिशत के लाभ से 8,778 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,783.95 से 8,719.60 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.