मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक नागरिकों द्वारा एक जनवरी से डेबिट कार्ड के जरिए किये गये भुगतानों के लिए बैंकों को मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्कों का भुगतान शुरू करेगा. सरकार ने दिसंबर 2016 में फैसला किया था कि विभिन्न तरह के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर एमटीआर शुल्क वह वहन करेगी.
सरकार ने नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया था. केंद्रीय बैंक ने अब एक अधिसूचना में कहा है, ‘सरकार के निर्देशों के पालन के लिए रिजर्व बैंक एक जनवरी 2017 के बाद से डेबिड कार्डों के जरिए भुगतान मद में एमडीआर शुल्कों का भुगतान बैंकों को करेगा.’
बैंकों से कहा गया है कि वे एमडीआर के भुगतान के दावों को आडिटर के प्रमाणन के साथ उसे भेजें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.