अंत्योदय एक्सप्रेस के लिए यात्रियों को करीब 15 प्रतिशत अधिक देना होगा किराया
नयी दिल्ली : अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले आम यात्रियों को करीब 15 प्रतिशत अतिरिक्त अधिक किराया देना पड़ेगा. अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह से अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेन सेवा है, जिसे व्यस्त मार्गों पर शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. वाटर प्यूरीफायर, मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट और अग्निशमन जैसी अन्य सुविधाओं से लैस पहली अंत्योदय एक्सप्रेस […]
नयी दिल्ली : अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले आम यात्रियों को करीब 15 प्रतिशत अतिरिक्त अधिक किराया देना पड़ेगा. अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह से अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेन सेवा है, जिसे व्यस्त मार्गों पर शीघ्र ही शुरू किया जाएगा.
वाटर प्यूरीफायर, मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट और अग्निशमन जैसी अन्य सुविधाओं से लैस पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन इस महीने से मुंबई से टाटानगर के बीच चलेगी.
अंत्योदय के डिब्बों में अपशिष्ट का निस्तारण के लिए जैव शौचालय बनाया जाएगा. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक भीड़भाड़ वाले लंबे मार्ग वाले गंतव्यों पर जाने के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस के दो ट्रेन तैयार है.
पहली ट्रेन मुंबई से टाटा के बीच चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन एर्नाकुलम से हावड़ा के बीच चलेगी. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस का किराया मेल एक्सप्रेस किरायों से थोड़ा अधिक होगा.
उन्होंने बताया कि किराए की रुपरेखा अभी तैयार नहीं की गयी है लेकिन यह नियमित किराए से करीब 10 से 15 प्रतिशत अधिक होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.