11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि की उम्मीदः चिदंबरम

मुंबई: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज भरोसा जताया कि जल्द आर्थिक वृद्धि दर तेज होगी और चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम से कम एक प्रतिशत अधिक रहेगी. वित्त वर्ष 2012.13 के जीडीपी आंकड़े अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी किए जाने की संभावना है और जीडीपी वृद्धि […]

मुंबई: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज भरोसा जताया कि जल्द आर्थिक वृद्धि दर तेज होगी और चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम से कम एक प्रतिशत अधिक रहेगी.

वित्त वर्ष 2012.13 के जीडीपी आंकड़े अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी किए जाने की संभावना है और जीडीपी वृद्धि दर करीब पांच प्रतिशत रहने की उम्मीद है. बीते वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में वृद्धि दर महज 5.1 प्रतिशत रही.

यहां केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने आए चिदंबरम ने कहा, ‘‘ अर्थव्यवस्था में नरमी आई है, कारोबार सुस्त हुआ है. लेकिन इस साल मुझे वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष की तुलना में कम से कम एक प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है.’’ उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक रहेगी और इसके बाद जल्द ही 8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की जाएगी.पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि पांच प्रतिशत रहने के आंकड़ों को देखते हुये एक प्रतिशत वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत रह सकती है.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगले साल भी मुङो इसके चालू वित्त वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है और हम जल्द ही 8 प्रतिशत की संभावित वृद्धि दर के दौर में लौटेंगे.’’ आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया गया. वहीं रिजर्व बैंक ने 3 मई को घोषित अपनी वार्षिक मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए 5.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें