वित्त मंत्री जेटली ने कहा, नोट छपाई कारखानों में मुद्रा की कोई कमी नहीं

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने के बाद देश में नये नोटों की कमी नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नोट छपाई कारखानों में मुद्रा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 11:23 AM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने के बाद देश में नये नोटों की कमी नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नोट छपाई कारखानों में मुद्रा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने नोटबंदी के बाद कुछ हफ्तों में ही देश में नये नोटों की आपूर्ति की स्थिति को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभायी है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण लिमिटेड के स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि शायद पूरे विश्व में नोट बदलने की इससे बड़ी कार्रवाई आज तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और विमुद्रीकरण के दौरान कुछ भी कहना आसान नहीं था. सही मायने में विमुद्रीकरण का काम बहुत ही कठिन है. वित्त मंत्री ने भरोसा देते हुए कहा कि काफी शोध के बाद नोटबंदी पर फैसला किया गया है. इसके बाद नोटों की छपाई की गति में तेजी लाने की दिशा में निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त काफी सुरक्षित तरीके से नये नोटों की छपाई की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version