सेंसेक्स 167.48 अंक चढ़कर और निफ्टी 43.70 अंक की बढ़त के साथ 8,821.70 पर बंद

मुंबई : फरवरी के दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू बाजारों में शानदार शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में सफलता नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को निफ्टी 8896.5 तक दस्तक देकर बंद हुआ, तो सेंसेक्स 425 अंकों तक मजबूत होकर 28726.2 तक पहुंचा था. हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 4:02 PM

मुंबई : फरवरी के दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू बाजारों में शानदार शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में सफलता नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को निफ्टी 8896.5 तक दस्तक देकर बंद हुआ, तो सेंसेक्स 425 अंकों तक मजबूत होकर 28726.2 तक पहुंचा था. हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 75 अंकों की तेजी गंवाई और सेंसेक्स शुरुआती बढ़त से करीब 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज किया. हालांकि, कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 167.48 अंक चढ़कर 28,468.75 और निफ्टी 43.70 अंक की बढ़त के साथ 8,821.70 अंकों पर बंद हुए.

शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आयी. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. फार्मा, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की गयी. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी बढ़कर 20,551 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक निफ्टी 21,000 के स्तर को पार कर गया. निफ्टी का फार्मा सूचकांक 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. बीएसई के ऑयल एंड गैस सूचकांक में 1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version