Loading election data...

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 36.09 करोड़ डॉलर घटकर 362.78 अरब डॉलर

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 36.09 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 362.785 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना था. इससे पूर्व के सप्ताहांत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 11:02 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 36.09 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 362.785 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना था.

इससे पूर्व के सप्ताहांत में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.588 अरब डॉलर बढ़कर 363.778 अरब डॉलर हो गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 34.71 करोड़ डॉलर घटकर 339.778 अरब डॉलर रहीं.

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर में घट-बढ़ से भी प्रभावित होती हैं. इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.248 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 53 लाख डॉलर घटकर 1.442 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 85 लाख डॉलर घटकर 2.315 अरब डॉलर रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version