सोने के बदले अब दो लाख रुपये तक का कर्ज : RBI
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की मात्रा को दोगुना कर दिया है. अब ये बैंक सोने के बदले दो लाख रुपये तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो. रिजर्व बैंक ने इस बारे में […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की मात्रा को दोगुना कर दिया है. अब ये बैंक सोने के बदले दो लाख रुपये तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो. रिजर्व बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. इससे पहले इन बैंकों को एक लाख रुपये तक का स्वर्ण ऋण देने की अनुमति थी. केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसने इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की राशि को एक लाख रुपये से बढाकर दो लाख रुपये करने का फैसला किया है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.