भारत में हर साल 100 स्टोर्स खोलेगी बाटा
चेन्नई: चप्पल, जूते बनाने वाली वैश्विक कंपनी बाटा ने देश में हर साल 100 स्टोर खोलने की योजना बनाई है. देश में खास पहचान बना चुकी बाटा की योजना हशपपीज जैसे लाइसेंसशुदा ब्रांडों के लिए विशेष फुटवियर स्टोर खोलने की भी है. बाटा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव गोपालकृष्णन ने यहां संवाददाताओं को बताया, […]
चेन्नई: चप्पल, जूते बनाने वाली वैश्विक कंपनी बाटा ने देश में हर साल 100 स्टोर खोलने की योजना बनाई है.
देश में खास पहचान बना चुकी बाटा की योजना हशपपीज जैसे लाइसेंसशुदा ब्रांडों के लिए विशेष फुटवियर स्टोर खोलने की भी है.
बाटा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव गोपालकृष्णन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘देशभर में हमारे करीब 1,250 स्टोर हैं और हमारी योजना हर साल 100 स्टोर खोलने की है. पिछले साल हमने 189 स्टोर खोले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम 3,000 वर्ग फुट में एक स्टोर खोलने पर करीब एक करोड़ रुपये निवेश करते हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.