आसियान देशों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी पर आज बातचीत करेगा भारत

नयी दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को यहां आसियान देशों के मंत्रियों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, दूरसंचार उपकरण व सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) यहां 20 फरवरी को आसियान देशों व भारत के दूरसंचार मंत्रियों के बीच बैठक आयोजित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 8:42 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को यहां आसियान देशों के मंत्रियों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, दूरसंचार उपकरण व सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) यहां 20 फरवरी को आसियान देशों व भारत के दूरसंचार मंत्रियों के बीच बैठक आयोजित कर रही है. यह बैठक आसियान-भारत संबंधों के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की जा रही है.

बयान के अनुसार, आसियान देशों के साथ होने वाली इस बातचीतज के दौरान भारत की ओर से दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा अगुआई करेंगे. इसमें कहा गया है कि बैठक के दौरान सिन्हा बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस पीडीआर, इंडानेशिया और भूटान के दूरसंचार मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर सकते हैं. यह बातचीत भारत और बैठक में हिस्सा लेने वाले देशों के बीच डिजिटल संपर्क को मजबूत और गहरा बनाने के लिए की जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version