सितंबर के शिखर सम्मेलन में समावेशी और संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करेगा ब्रिक्स : चीन

बीजिंग : चीन ने कहा है कि इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अधिक समावेशी एवं संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि सितंबर में दक्षिण पूर्व चीन के तटीय शहर शियामेन में आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 12:06 PM

बीजिंग : चीन ने कहा है कि इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अधिक समावेशी एवं संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि सितंबर में दक्षिण पूर्व चीन के तटीय शहर शियामेन में आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) देशों के साझे विकास में ही योगदान नहीं देगा, बल्कि अधिक समावेशी एवं संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को भी बढ़ावा देगा.

वांग ने अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष मैतेन्कोना मशबेन से बीजिंग में मुलाकात की. सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने सोमवार को बताया कि वांग ने चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच गहरे राजनीतिक साझे विश्वास और आपसी लाभकारी सहयोग के फलदायी परिणामों वाले निकट संबंधों की भी प्रशंसा की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version