नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद पैसे की निकासी को लेकर लगे नियमों पर आज से बड़ा बदलाव होने जा रही है. अब बचत खाताधारक आज से अपने खातों से हर सप्ताह 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपये साप्ताहिक है. 12 मार्च के बाद बचत खाते से लेकर पैसे निकालने को लेकर कोई सीमा नहीं होगी. ज्ञात हो कि एटीएम से जो पैसे निकाले जाते हैं वो भी सेविंग अकाउंट से निकासी के रूप में गिनी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.