सेंसेक्स 192.83 अंक की बढ़त के साथ 28,661.58 और निफ्टी 8,879.20 पर बंद
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192.83 अंक उछलकर 28,661.58 अंक तथा एनएसई निफ्टी 57.50 अंक की तेजी के साथ 8,879.20 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का […]
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192.83 अंक उछलकर 28,661.58 अंक तथा एनएसई निफ्टी 57.50 अंक की तेजी के साथ 8,879.20 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.
मेटल, ऑटो, आईटी, बैंकिंग, पावर, ऑयल एंड गैस, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई है. निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी सूचकांक में 1.4 फीसदी और बुनियादी ढांचा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी बढ़कर 20,677 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193 अंक यानी 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 28,661.53 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57.5 अंक यानी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 8,879.2 के स्तर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.