मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी कारपोरेट वेबसाइट का डोमेन पता बदलकर ‘बैंक डॉट एसबीआई’ कर दिया है. इससे पहले यह ‘एसबीआई डॉट को डॉट इन’ था.
कंपनी ने आज एक बयान में जानकारी दी कि ‘बैंक डॉट एसबीआई’ एक उच्चतम डोमेन प्रोटोकॉल है. इसे शीर्ष स्तरीय डोमेन (जीटीएलडी) के तौर पर भी जाना जाता है.
जीटीएलडी किसी कंपनी को ‘डॉट कॉम’ या ‘डॉट को डॉट इन’ जैसे पारंपरिक डोमेन नाम के बजाय उसके कारपोरेट नाम को वेबसाइट के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.