नुकसान पहुंचाने के लिए विरोधी कर रहे मुझ पर हमला : विशाल सिक्का

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर वे (विरोधी) संरचनात्मक तरीके से कंपनी के बारे में गलत और भ्रामक किस्से गढ़ रहे हैं. इन्फोसिस के कर्मचारियों को कडे शब्दों में भेजे एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 8:53 AM

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर वे (विरोधी) संरचनात्मक तरीके से कंपनी के बारे में गलत और भ्रामक किस्से गढ़ रहे हैं.

इन्फोसिस के कर्मचारियों को कडे शब्दों में भेजे एक ई-मेल में सिक्का ने कंपनी के अमेरिकी कंपनी पनाया के अधिग्रहण को लेकर सवाल खड़ा करने वाली खबरें प्रचारित का काम वे लोग कर रहे हैं, जो कंपनी की प्रतिष्ठा और इसके कर्मचारियों को नुकसान’ पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने इन खबरों का श्रेणीबद्ध तरीके से खंडन किया है, लेकिन यह अब भी छप रही हैं.

फरवरी, 2015 में इन्फोसिस ने घोषणा की थी, वह न्यू जर्सी की कंपनी पनाया का 1,250 करोड़ रुपये नकद में अधिग्रहण करेगी. यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा है. सिक्का ने इन खबरों को गलत और भ्रामक करार दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version