एचएसबीसी का 2016 में शुद्ध लाभ 82 फीसदी गिरकर 2.48 अरब डॉलर

हांग कांग : प्रमुख वैश्विक बैंक समूह एचएसबीसी ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2016 में उसका शुद्ध लाभ में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. उसका कहना है कि इस साल उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 82 प्रतिशत घट गया. हालांकि, वह मुनाफे में आयी कमी की मुख्य वजह वैश्विक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 11:58 AM

हांग कांग : प्रमुख वैश्विक बैंक समूह एचएसबीसी ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2016 में उसका शुद्ध लाभ में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. उसका कहना है कि इस साल उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 82 प्रतिशत घट गया. हालांकि, वह मुनाफे में आयी कमी की मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर प्रत्याशित तरीके से घटित आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रम को जिम्मेदार मान रहा है.

बैंक ने कहा कि 2016 को बड़े पैमाने पर अप्रत्याशित आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रम वाले साल के रूप में याद किया जायेगा. बैंक ने 2015 में जहां 13.52 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था, वहीं 2016 में उसका शुद्ध लाभ काफी घटकर 2.48 अरब डॉलर रह गया. एचएसबीसी के समूह चेयरमैन डॉग्लास फ्लिंट ने कहा कि वर्ष के दौरान भू-राजनीतिक बदलावों के चलते वित्तीय बाजारों में परिस्थितियां उतार-चढ़ाव वाली रहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version