सेंसेक्स में 78 अंकों की उछाल, निफ्टी 8,950 पर खुला, एयरटेल के शेयरों में 10 फीसदी वृद्धि

मुंबई : अमेरिका के विभिन्न नीति-निर्धारकों द्वारा फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के तहत ब्याज दरों में वृद्धि के सुझाव के बाद एशिया के शेयर बाजार 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद गुरुवार को शुरुआती कारोबार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना है. भारत में रिलायंस जियो को पछाड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 10:09 AM

मुंबई : अमेरिका के विभिन्न नीति-निर्धारकों द्वारा फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के तहत ब्याज दरों में वृद्धि के सुझाव के बाद एशिया के शेयर बाजार 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद गुरुवार को शुरुआती कारोबार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना है. भारत में रिलायंस जियो को पछाड़ने के लिए मीडया में एयरटेल और एयरसेल के सौदे को लेकर चल रही खबरों के बीच बीएसई गुरुवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 78 अंकों की बढ़त के साथ 28,942 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 23 अंकों की बढ़त के साथ 8,949 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

गुरुवार को बीएसई में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त का रुख बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में करीब 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गयी है. वहीं दूसरी ओर, एयरटेल के साथ अधिग्रहण के सौदे होने की खबरों के बीच भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती देखी गयी है. इसके शेयरों में 400 रुपये मूल्य के प्रति शेयर के साथ करीब 10 फीसदी तक की मजबूती देखी गयी है. कंपनी के शेयरों में बीएसई और निफ्टी दोनों ही जगहों पर मजबूती देखी जा रही है. इसके विपरीत गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को करीब एक फीसदी तक वृद्धि देखी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version