99 रुपये में जियो के प्राइम मेंबरशिप के हैं क्या फायदे
रिलायंस जियो से हर सेकेंड सात लोग जुड़ रहे हैं. रिलायंस मुफ्त इंटरनेट सेवा को 31 मार्च 2017 को खत्म करने जा रही है. इसके बाद जियो यूज के लिए ग्राहकों को सर्विस चार्ज देना होगा . रिलायंस जियो के मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए रिलायंस ने प्राइम मेम्बरशिप की घोषणा की है. […]
रिलायंस जियो से हर सेकेंड सात लोग जुड़ रहे हैं. रिलायंस मुफ्त इंटरनेट सेवा को 31 मार्च 2017 को खत्म करने जा रही है. इसके बाद जियो यूज के लिए ग्राहकों को सर्विस चार्ज देना होगा . रिलायंस जियो के मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए रिलायंस ने प्राइम मेम्बरशिप की घोषणा की है. वर्तमान ग्राहक 31 मार्च 2017 से पहले 99 रुपये देकर एक साल के लिए जियो का प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.
कंपनी प्राइम मेंबर्स को ढेर सारी सुविधाएं देगी. अगर कोई जियो सिम का इस्तेमाल 31 मार्च के बाद भी जारी रखना चाहता है तो प्राइम मेंबर बनना ही बेहतर विकल्प होगा.ग्राहक 99 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देकर प्राइम मेंबर बनते हैंइस मंथली चार्ज के जरिए ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रही वर्तमान सुविधाओं को जारी रख सकेंगे. इसके तहत उन्हें अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट मिलेगा. 1 जीबी के बाद स्पीड घट जाएगी. जियो प्राइम मेंबरशिब हासिल करने के बाद यूजर्स को 303 रुपये मासिक शुल्क अदा करना होगा. अगर आप जियो के ग्राहक नहीं है तो 31 मार्च तक जियो के प्राइम मेंबरशिप हासिल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.