सोमवार को बढ़त के साथ शुरू हुआ बाजार का कारोबार
मुंबई : सोमवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुधार का रुख देखने को मिला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.08 फीसदी वृद्धि के साथ 23.81 अंक बढ़कर 28,916.78 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा. इसका सूचकांक 0.06 फीसदी यानी 5.80 अंक उछलकर 8,945.30 पर […]
मुंबई : सोमवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुधार का रुख देखने को मिला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.08 फीसदी वृद्धि के साथ 23.81 अंक बढ़कर 28,916.78 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा. इसका सूचकांक 0.06 फीसदी यानी 5.80 अंक उछलकर 8,945.30 पर पहुंच गया.
गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 28.26 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.10 फीसदी बढ़कर 28,892.97 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी पिछले कारोबारी दिन के कारोबार में बढ़त बनायी थी और यह 12.60 अंक या 0.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में शुक्रवार से लगातार तीन दिन अवकाश था.
इस बीच, भारतीय मुद्रा बाजार में निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली करने से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 17 पैसे मजबूत होकर 66.65 के स्तर पर रहा. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से भी रुपये को समर्थन मिला, लेकिन घरेलू शेयर बाजारों के नीचे खुलने से यह वृद्धि थम गयी. अंतिम दिन के कारोबार में गुरुवार को रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 66.82 के स्तर पर रहा था. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार बंद रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.