11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 फरवरी को बैंकों में होगी हड़ताल, आज ही निपटा लें सारे काम

नयी दिल्ली : तीन दिन की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले हैं. ऐसे में आज बैंक में भीड़ देखी जा रही है. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो उसे आज निपटा लें, क्योंकि मंगलवार यानि 28 फरवरी बैंककर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम […]

नयी दिल्ली : तीन दिन की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले हैं. ऐसे में आज बैंक में भीड़ देखी जा रही है. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो उसे आज निपटा लें, क्योंकि मंगलवार यानि 28 फरवरी बैंककर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है.

आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंककर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 28 फरवरी को हडताल पर जाने की चेतावनी दी है. एसबीआई, पीएनबी व बैंक आफ बडौदा सहित ज्यादातर बैंकों ने प्रस्तावित हडताल के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित किया है और कहा है कि हडताल हुई तो उनकी शाखाओं व कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होगा.

हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है. सिर्फ चेक समाशोधन का काम प्रभावित हो सकता है. यूएफबीयू नौ प्रमुख यूनियनों का शीर्ष संघ है लेकिन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स तथा नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स इस हडताल में भाग नहीं ले रहा.

आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि 21 फरवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के यहां हुई सुलह वार्ता विफल रही बैंक प्रबंधन की अगुवाई कर रहे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने मांगों पर शर्तों पर सहमति नहीं जताई. उन्होंने कहा कि यूनियनों की मांगों को कोई समाधान नहीं निकल रहा है इसलिए यूएफबीयू ने 28 फरवरी को हडताल पर जाने का फैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि देश में 27 सार्वजनिक बैंकों का कुल कारोबार में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें