मारुति-सुजुकी की बलेनों का 11,000 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग शुरू, तीन मार्च को होगी लॉन्च
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार बलेनो आरएस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह वाहन बाजार में तीन मार्च को पेश होगा. इसे कंपनी के प्रीमियम बिक्री केंद्र नेक्सा के माध्यम से बेचा जायेगा. बलेनो आरएस को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार बलेनो आरएस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह वाहन बाजार में तीन मार्च को पेश होगा. इसे कंपनी के प्रीमियम बिक्री केंद्र नेक्सा के माध्यम से बेचा जायेगा. बलेनो आरएस को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेक्साएक्सपीरियंस डॉट कॉम पर 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने इस वाहन का एक ही संस्करण उतारा है और यह एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा.
सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की सूची में मारुति के अलावा हुंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई10 पांचवे पायदान प्रवेश करती है. जनवरी, 2017 में इसकी 13,010 इकाइयां बिकी हैं, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 9,934 था. इस सूची में हुंडई की एलीट आई20 छठे स्थान पर रही है. इस दौरान इसकी 11,460 इकाइयां बिकीं, जो जनवरी 2016 में 9,604 थीं.
कारों की सूची में 10,879 इकाइयों की बिक्री के साथ मारुति सेलेरियो सातवें स्थान पर, 10,476 इकाइयों के साथ मारुति बलेनो आठवें स्थान पर और 8,932 इकाइयों के साथ मारुति की एसयूपी विटारा ब्रेजा 10वें स्थान पर रही हैं. जनवरी की इस सूची में अन्य कार कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.