Airtel ने कॉल, डाटा पर रोमिंग शुल्क हटाया
नयी दिल्ली : दूरंसचार सेवाप्रदाता एयरटेल ने इस क्षेत्र की नयी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सेवाओं के भारत में प्रयोग करने पर रोमिंग शुल्क हटा दिया है. अब कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का […]
नयी दिल्ली : दूरंसचार सेवाप्रदाता एयरटेल ने इस क्षेत्र की नयी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सेवाओं के भारत में प्रयोग करने पर रोमिंग शुल्क हटा दिया है. अब कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा.
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का कहना है कि उसने महत्वपूर्ण रोमिंग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये प्रति मिनट तक कम किया है. साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रुपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा.
Airtel announces free incoming calls/SMS, no premium on outgoing calls & no data roaming charges while roaming across India from 1 April. pic.twitter.com/mPWktLIAo7
— ANI (@ANI) February 27, 2017
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.