14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडीपी आंकड़ा जारी होने से पहले सेंसेक्स 70 अंक गिरा

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 70 अंक की गिरावट के साथ 28,743 अंक पर बंद हुआ. चालु वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले यह गिरावट आयी है. निवेशकों को दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का इंतजार है. वे देखना चाहते हैं कि […]

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 70 अंक की गिरावट के साथ 28,743 अंक पर बंद हुआ. चालु वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले यह गिरावट आयी है.

निवेशकों को दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का इंतजार है. वे देखना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले वर्ष नवंबर में लिये गये नोटबंदी के फैसले से मांग पर वास्तव में कितना प्रभाव पड़ा है. जीडीपी आंकड़े आज शाम जारी होने वाले हैं.

तीस शेयरों वाला सूचकांक आज कारोबार के दौरान 28,876.54 से 28,721.12 अंक के दायरे में रहा और अंत में 69.56 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,743.31 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 80.09 अंक की गिरावट आयी थी.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.10 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,879.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,914.75 से 8,867.60 अंक के दायरे में रहा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप के आज कांग्रेस को संबोधित करने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. अपने संबोधन में वह कर सुधारों और बुनियादी ढांचा व्यय के बारे में बात कर सकते हैं. आइडिया सेल्यूलर शुरुआती कारोबार में 6.5 प्रतिशत गिरने के बाद बढत के साथ बंद हुआ. ऐसी खबर थी कि प्रोवाइडेंस इक्विटी पार्टनर्स दूरसंचार कंपनी में अपनी 3.33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर दूरसंचार कंपनी से बाहर निकल सकती है.

हालांकि, स्मॉल कैप और मिड कैप सूचकांकों में 0.59 प्रतिशत और 0.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी. बिक्री के आंकड़े कल जारी होने से पहले बजाज आटो, हीरो मोटो कार्प, मारति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी वाहन कंपनियों में बिकवाली गतिविधियां रही और इन शेयरों में 1.56 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. इसके अलावा कोल इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी लि., ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी में भी गिरावट दर्ज की गयी.

हालांकि, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ल्यूपिन, सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई और इंफोसिस में तेजी रही जिससे गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और सिंगापुर के बाजारों में गिरावट रही जबकि जापान का निक्केई और चीन के शंघाई सूचकांक में तेजी दर्ज की गयी. यूरोप में लंदन का एफटीएसई, पेरिस के सीएसी और फ्रैंकफर्ट में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें