मुंबई : बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बीच भारत के शेयर बाजारों ने उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के एक मिनट बाद ही निफ्टी 50 ने 52 हफ्ते की ऊंचाई को छूते हुए 69.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,992.85 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. मंगलवार को यह 8,923.05 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, शेयर बाजारों में बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को इसने 4.29 अंकों की बढ़त के साथ 28,866.17 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, मंगलवार को यह 28,861.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार की सुबह अमेरिकी संसद में पहली बार भाषण देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की सुरक्षा बजट में 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आठ नवंबर को परिणामों की घोषणा हुई, तब से लेकर अब तक स्टॉक मार्केट में तीन ट्रिलियन डॉलर की तेजी आयी है. यह एक रिकॉर्ड है. भारत समेत दुनिया भर के बाजारों पर उनके इस भाषण का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, घरेलू स्तर पर रीयल स्टेट कंपनी डीएलएफ की ओर से बुधवार को हिस्सेदारी बेचने की घोषणा का भी बाजार पर सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है.
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 69.56 अंक की गिरावट आयी थी और यह 0.24 फीसदी गिरकर 28,743.32 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक में भी कारोबार में गिरावट आयी थी और यह 17.10 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 8,879.60 पर बंद हुआ था. इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 80.09 अंक की गिरावट आयी थी और यह 0.28 फीसदी गिरकर 28,812.88 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गयी थी और यह 42.80 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 8,896.70 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.